विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समस्तीपुर में रक्तवीरों को किया सम्मानित


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

अपने रक्त को दान करने वाले रक्तवीरों को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर समस्तीपुर में सम्मानित किया गया है। इसको लेकर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सनातन रक्तदान समूह के अविनाश सिंह बादल, बिहार यूथ फेडरेशन के मो तमन्ना खान, आमजन सेवा समिति के रविन्द्र खत्री, ब्लड फोर्स टीम के राहुल श्रीवास्तव, निरंकारी मंडल के कन्हैया कुमार, रोशन कुमार एचडीएफसी बैंक के राजीव कुमार, एचडीएफसी बैंक राहुल मनहर सीसी, वत्स सेवा समिति बेगूसराय के रजनीश कुमार, निगरा ऑर्गेनाइजेशन ताजपुर के मो.एबाद सादड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अरविंद कुमार को ब्लड बैंक के प्रभारी सह उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।


इस अवसर पर सदर अस्पताल समस्तीपुर और पिरामल के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार की सुबह जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझना और उसे बढ़ावा देना था। इस रैली में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें नियमित रक्तदान करने वाले सभी व्यक्ति एवं सामाजिक संस्थानों को सम्मानित किया गया। समारोह में अस्पताल और संबंधित संगठनों के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर एलटी सुशील कुमार, दिलीप कुमार, वंदन, सुशांत सौरव, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, निशु कुमारी और खुशबू कुमारी मौजूद थीं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!