फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार के साथ लूटे गये रुपये बरामद

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार के साथ लूटे गये कुछ रुपये भी बरामद किये हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी विरेन्द्र कुमार उर्फ रमण एवं चकमेहसी के कुढ़वा निवासी मनोज दास के रूप में की गई है। दोनों बदमाशों ने कई लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

मंगलवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। एएसपी ने घटना को लेकर बताया कि 10 जून 2024 की संध्या कल्याणपुर थाना के रामपुरा मोड़ के पास मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस के कर्मी राहुल कुमार से 2 लाख 48 हजार 613 रूपया एवं फाईनेंस संबंधित कागजात लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 विजय महतो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

एसआईटी में पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष कल्याणपुर नीतीशचंद्र धारिया, सदर इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव, पुनि अवधेश कुमार यादव, डीआईयू शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, डीआईयू शाखा के पुअनि धनन्ज्य कुमार, परि पुअनि राहुल राजहंस, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सअनि कनिष्म कुमार, डीआईयू के सिपाही अमर कुमार, केशव कुमार के साथ गृहरक्षक अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार को शामिल किया गया था।

तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त बदमाश वीरेंद्र कुमार एवं मनोज दास को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, 03 जिंदा कारतूस, एक बाइक तथा कांड में लूटा हुआ 30 हजार रूपया नगद बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि अपराधकर्मी विरेन्द्र कुमार ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके दोस्त ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे। इसी बीच वह मनोज दास के संपर्क में आया। इसके बाद लूट-पात शुरू किया। कुछ कांडों में ये दोनों जेल भी गये है। इन्होंने ही उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मी राहुल कुमार के साथ लूटपाट की थी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!