

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
अत्याधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में अब समस्तीपुर भी नया आयाम गढ़ने लगा है। जिस तरह के ऑपरेशन देश के बड़े शहरों में गिने चुने डॉक्टर ही करने को तैयार होते हैं, उस तरह के सैकड़ों जटिल ऑपरेशनों को समस्तीपुर के चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक कर दिखाया है। अब समस्तीपुर में भी मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाया जाने लगा है। इस बार शहर के मोहनपुर रोड स्थित श्री नारायणा इमरजेंसी अस्पताल में एक मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाकर उसे नयी जिंदगी देने का प्रयास किया गया है। यह श्री नारायणा इमरजेंसी अस्पताल के डॉ प्रभंजन कुमार चौधरी एवं उनकी टीम ने किया है। जो काफी हद तक सफल भी हो चुका है।

श्री नारायणा इमरजेंसी हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ प्रभंजन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में विगत 24 जून 2024 को घटहो थाना क्षेत्र के रहीमपुर प्यारे गांव निवासी झरी साह (73 वर्ष) को भर्ती कराया गया था। उनका हर्ट ठीक से काम नहीं कर रहा था। क्योंकि हृदय की गति कम हो जाने पर उसे सामान्य गति से चलाने के लिए कृत्रिम मशीन पेसमेकर की आवश्यकता होती है। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल पेसमेकर का स्थाई प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि यह पांचवां मौका है जिसमें उन्होंने अपनी टीम की मदद से इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। मरीज की हृदय गति अब सामान्य है। डॉ० प्रभंजन कुमार चौधरी के मुताबिक इस व्यवस्था के शुरू होने से दिल के गरीब मरीजों को सहूलियत होगी। उन्हें काफी कम खर्च में पेसमेकर लगाया जा सकेगा।

















