समस्तीपुर एसपी सहित 22 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड सहित दो घटनाओं के उद्भेदन में निभाई थी अहम भूमिका


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पूसा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड सहित दो घटनाओं के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाने वाले समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी सहित 22 पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया है। शनिवार को दरभंगा जिला में आयोजित बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह-2024 के अवसर पर मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी, एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, तत्कालीन डीएसपी अमित कुमार, तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, तत्कालीन डीआईयू शाखा प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, पु०नि० कृष्ण चन्द्र भारती,

पु०नि० अनिल कुमार, पु०नि० संजीव कुमार चौधरी, पु०नि० ब्रजकिशोर सिंह, पु०नि० पंकज कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पु०अ०नि० राजन कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, सिपाही अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह एवं सिपाही केशव कुमार शामिल हैं।


यहां बता दें कि वर्ष 2023 में पूसा थाना के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महमदा शाखा से चार अज्ञात अपराधियों ने 10 लाख 72 हजार 445 रूपया लूट लिया था। इस कांड में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में लूटी गयी राशि में से उक्त बैंक का मुहर लगा नोट पर्ची सहित 5 लाख 63 हजार नगद बरामद किया था।

साथ ही काण्ड में संलिप्त तीन बदमाशों को भी पकड़ा गया था। दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई वीणा पेट्रोल पंप चोरी से संबंधित है। उक्त प्रेट्रोल पम्प से 8 लाख 7 हजार 737 रुपये की चोरी हुई थी। इस कांड का अभियुक्त उसी पेट्रोल पंप का पूर्व प्रबंधक प्रभात कुमार था। जिसे गिरफ्तार पुलिस ने पेट्रोल पम्प से चोरी की गयी राशि में से 7 लाख 51 हजार 500 रूपया भी बरामद किया था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!