

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। जहां शहर से सटे धरमपुर पासवान चौक के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूब गए हैं। कई घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक के शव को नदी से निकाला गया है। जबकि दो युवकों का शव नहीं मिला है।

घटना रविवार शाम की बतायी जा रही हैं। स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ की मदद से शव को खोजने में जुटी है। डूबने वाले युवकों की पहचान धर्मपुर न्यू कॉलोनी के मोहम्मद फैजान (20), मोहम्मद लकी (22), और मोहम्मद समीर (21) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। SDRF की टीम खोजबीन में लगी है। हालांकि काफी रात हो जाने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। सुबह फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा।

बताया जाता है फैजान, लकी एवं समीर तीनों आपस में अच्छे दोस्त थे। शाम में बारिश के दौरान तीनों पासवान चौक के पास बुढी गंडक नदी में स्नान करने चले गए। बताया जाता है कि नहाने के दौरान तीनों डूब गए। बारिश की वजह से काफी देर बाद लोगों को इसकी भनक लगी। इसके बाद लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की। देर शाम 8:00 बजे लकी का शव बरामद किया जा चुका है। वहीं फैजान और समीर का शव नहीं खोजा जा स्का है।
















