

मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क।
बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद पटना विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति कर दी है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर अजय कुमार सिंह की नियुक्ति ‘सर्च कमेटी’ द्वारा प्रस्तुत पैनल के आधार पर की गई है।

राजभवन द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के साथ प्रभावी एवं सार्थक परामर्श के पश्चात कुलाधिपति ने प्रोफेसर अजय कुमार सिंह को पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए पटना विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
यहां बता दें कि प्रोफेसर अजय कुमार सिंह का समस्तीपुर से गहरा नाता रहा है। वे डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बाद में प्रो. सिंह को उनके कार्य कुशलता के आधार पर पटना विश्वविद्यालय का प्रति कुलपति बनाया गया था। वे पूर्वी चंपारण के सुहासिन के रहने वाले हैं।
श्री सिंह के कुलपति बनाये जाने पर उनके परिजन एवं इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है। शुभकामना देने वालों में अपोलो डेंटल समस्तीपुर के निदेशक प्रमुख डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार, मार्क हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ अभिलाषा सिंह, समस्तीपुर डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार, पूसा विश्वविद्यालय के डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ पी एन सिंह, डॉ संजय कुमार आदि शामिल हैं।













