

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के द्वारा आगामी 7 जुलाई को खानपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए अपोलो डेंटल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र ने बताया कि माता राम कुमारी देवी की 10वीं पुण्यस्मृति में इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का आयोजन खानपुर प्रखंड के सिवैसिंहपुर पंचायत के स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह कशोर प्राथमिक विद्यालय खेरवन में किया जाएगा।

डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि जिले के सुदूर क्षेत्र में वे अपनी माता के पुण्य स्मृति में हर वर्ष निशुल्क मेगा स्वास्थ्य सेवा का आयोजन करते हैं। अभी तक लगभग 500 से ऊपर स्वस्थ शिवर का उन्होंने आयोजन किया है। इसी कड़ी में इस वर्ष वे अपने दादा स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह के स्मृति में बनाये गये प्राथमिक विद्यालय जो बलहा विश्वनाथ में अवस्थित है, उसमें निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे।

वे बताते हैं कि इस विद्यालय का भूमि उनके दादा स्व वशिष्ठ नारायण सिंह ने ही दान किया था। डॉ सिंह बताते हैं कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इसके उपरांत उन्हें दवा भी दिया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा आदि विभागों के सुप्रसिद्ध चिकित्सक मौजूद रहेंगे। जहां वे मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।


















