मेगा स्वास्थ्य शिविर में 13 सौ मरीजों का हुआ इलाज, खानपुर में हुआ आयोजन

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
खानपुर प्रखंड के बलहा विश्वनाथ स्थित स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह खेरवन स्कूल में रविवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। समस्तीपुर के अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 13 सौ मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने चिकित्सकों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री पासवान ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजक एवं विद्यालय के भूमिदाता डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के परिवार के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सेवा परमो धर्म: को आत्मसात कर चरितार्थ करने वालों को ही भविष्य में महामानव की उपाधि मिलती है।

डॉ ज्ञानेंद्र के खून में ही समाज सेवा और सहयोग है। इनके दादा समाजसेवी एवं नाना समाजवादी पूर्व विधायक दोनों का नाम वशिष्ठ नारायण सिंह ही है। अपनी माता के पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर आयोजन कर गरीब लोगों का मदद करना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

शिविर को सम्बोधित करते हुए सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि डॉ ज्ञानेंद्र द्वारा अपने पूर्वजों के याद में स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जन कल्याणकारी सेवा उपलब्ध करना सराहनीय कदम है। मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है। सदर एसडीओ ने गांव के सबसे बुजुर्ग मो हनीफ को पाग शॉल से सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, मुखिया अमरजीत कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य ने अतिथियों पाग-शॉल व बुके देकर स्वागत किया।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने की प्रेरणा उन्हें उनकी माता स्वर्गीय राम कुमारी देवी से ही मिली है। इस चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी मरीजों का विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने इलाज किया। शिविर में डॉ गिरीश कुमार, डॉ निहाल फारूक, डॉ निलेश कुमार, डॉ अभिलाष सिंह, डॉ फारूक आज़मी, डॉ पीएन सिंह, डॉ आशीष कुमार, डॉ दयानंद कुमार, डॉ महानंद कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ रियाज अहमद, डॉ गुलाम हक्कानी आदि चिकित्सकों ने लगभग 1300 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत उन्हें निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया। शिविर को सफल बने में मो हनीफ, मो राशिद, मो जहांगीर, मो इम्तियाज आलम, मोसाजाहा, भोला, पप्पू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!