VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या, दरभंगा के सुपौल गांव स्थित पैतृक घर में मिली लाश


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा।
बिहार में दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सन ऑफ मल्लाह के नाम से प्रचलित VIP सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। घटना दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल गांव स्थित उनके पैतृक घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुस धारदार हथियार से गोद गोदकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है।


दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने इस घटना की पुष्टि की है। एसएसपी के अनुसार मुकेश सहनी के पिता का शव उनके घर में मिला है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है इसकी जांच की जा रही है।


मुकेश सहनी मुंबई से निकल चुके हैं। बताया जाता है कि वे थोड़ी देर में पटना पहुंच जाएंगे। घटना के बाद से पुलिस घटनास्थल को पुलिस छावनी में बदल दी है। काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के सभी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हत्या क्यों की गई इसको लेकर पुलिस समेत आसपास के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

वैसे चर्चा है कि आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि जीतन सहनी की पत्नी का देहांत करीब दस वर्ष पूर्व हो चुका था। जिसके बाद से गांव में वो अकेले रहते थे। घर का काम नौकर चाकर करता था और रात में सभी काम निपटाने के बाद अपने घर चला जाता था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!