सभी डीलर के यहां बनेगा आयुष्मान कार्ड, 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बार फिर से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। 18 जुलाई से जिले के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता (डीलर) के यहां आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इस अभियान की तैयारियों का जिलाधिकारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की है।


जिलाधिकारी ने कहा है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (AB-PMJAY एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड निर्गत करने के लिए 18.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान कराने के लिए शत-प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। समस्तीपुर जिला में कुल 40 लाख 45 हजार 774 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमें 12 लाख 60 हजार 331 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। बांकी बचे 27 लाख 85 हजार 443 लाभार्थियों का कार्ड इस अभियान के दौरान बनाया जायेगा।


इस विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर Common service centre (CSC) के village Level Entrepreneurs (VLE’s) के द्वारा कार्ड का निर्माण किया जाएगा। जिला अधिकारी ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अभियान के सफलता के लिए प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ टीम बनाकर भ्रमण एवं समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है।


अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कार्ड निर्माण कराने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। जागरूकता एवं मोबिलाइजेशन के लिए आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विकास मित्र, आंगनवाड़ी को भी आवश्यक सहयोग करने को कहा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य, बाल विकास, जीविका, समाजकल्याण विभाग के साथ अन्य सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!