या अली…या हुसैन के नारों से गूंजता रहा पूरा मिथिलांचल, छिटपुट घटनाओं के बीच मुहर्रम सम्पन्न, कई स्थानों पर निकला ताजिया


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम बुधवार को सम्पन्न हुआ। बुधवार को दिन भर पूरा मिथिलांचल “या अली…या हुसैन” के नारों से गूंजता रहा। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाय तो मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर तजिया निकाला गया। मातम के इस पर्व को लेकर समस्तीपुर में पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था देखी गई।

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला। जिला मुख्यालय में विभिन्न ताजियों का जुलूस ढोल नगाड़े एवं ताशों की मातमी धुन एवं अखाड़े बाजी के साथ या हुसैन का नारा लगाते हुए गोला रोड स्थित जमा मस्जिद पहुंचा। जुलूस में ढोल नगाड़ों की थाप और डीजे की धुन एवं या हुसैन के नारे पूरे शहर को गुंजायमान कर रहे थे।


उधर, विद्यापतिनगर के मऊ मौलवी चक, काजी मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, शेरपुर अखाड़ा, बाजिदपुर, विद्यापतिनगर, मलकलीपुर, कांचा अखाड़ा आदि द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवकों द्वारा तरह-तरह की कलाबाजियां दिखाई जा रही थी। जुलूस में पांरपारिक शस्त्रों के संचालन का भी प्रदर्शन हुआ। इस दौरान युवकों द्वारा आग के गोलो से जुड़े करतब आकर्षण के केंद्र बने रहे। ताजिया जुलूस भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस दौरान मातमी गीत व धुनों के साथ या अली या हुसैन के नारों से पूरा बाजार गुंजायमान रहा। युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल हुए। वहीं दोपहर बारह बजे के बाद जुलूस का कारवां मऊ बाजार स्थित कर्बला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। जानकारों के मुताबिक इस्लाम धर्म में मुहर्रम का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है।

जुलूस में मऊ काजी मोहल्ला अखाड़ा कमेटी की ओर से मो. खुर्शीद, मो. तेजू, मो. जाहिद,मो. जमाल, मो. मुस्तफा,मऊ दर्जी टोला अखाड़ा कमेटी की ओर से मो. हैदर अली, मो. अनवर, मो. नौशाद,मऊ मौलवी चक अखाड़ा की ओर से मो.मोईन, मो.जाहिद हुसैन, मो. एहसान, मो.असलम, मो. तबरेज, मो. इस्तियाक सहित सैकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान के अलावे जगह- जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला, कुंदन सिंह, चंदन भोला, राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह, संतोष कुमार, ओंकार दास, सुबोध पासवान, मनोज झा आदि मौजूद रहे।


खानपुर थाना क्षेत्र के करीब तीस लाइसेंस धारियों ने अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण व एकता का मिसाल पेश करते हुए मुहर्रम पर्व को मनाया। दो अखाड़ों के बीच टाइम टेबल को लेकर हल्की तू तू-मैं मैं भी हुई, लेकिन प्रशासनिक तत्परता के कारण लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया। विधि वैवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीपीओ सदर 2 विजय महतो के नेतृत्व में खानपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। पुलिसकर्मी इलमासनगर, मनेवारा, खैरी, हरपुर श्याम, कादरचक, सिरोपट्टी, खतुआहा, सिरौल, गाहर, दिनमनपुर, खानपुर सहित अन्य अखाड़ों का दौरा करते रहे।

इससे पूर्व क्षेत्र में अमन चैन बरकरार रहे और शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न हो सके इसके लिए डीएसपी ने थाने के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर रूटचार्ट तैयार कर रखा था। मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में खानपुर थानाध्यक्ष मो फ्हीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, पूर्व उप प्रमुख पवन देव प्रसाद सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम खां, मो इसाक लाल खां, नेमत खां, मो मंजर आदि की भी अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!