गुवाहाटी साहनी कावरिया संघ का पहला जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
गुवाहाटी साहनी कांवरिया संघ (एनजीओ) के तत्वावधान में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाला पहला जत्था गुरुवार को रवाना हुआ। इस जत्थे का नेतृत्व संघ के महासचिव राजू साहनी कर रहे हैं। राजू साहनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जत्थे में कुल 53 कांवरिया हैं। जो शुक्रवार को सुल्तानगंज स्थित पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा अजगैबीनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद जल भरकर करीब 105 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि एक खास बात ये है कि इसमें शामिल सभी कांवरियां अपने दाएं कंधे पर कांवर रखकर ही बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। और ये सिलसिला वर्ष 2005 से लगातार चलता आ रहा है। पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ एवं बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा पाठ करेंगे. मंगलवार को मां तारा पीठ मंदिर में दर्शन-पूजन कर यात्रा पूरी करेंगे.

जत्थे में महासचिव राजू सहनी, बाला साहनी, ललन राय, रंजीत सरकार, दिलीप सहनी, विकास कुमार, बिभा देवी, आशा देवी, गौरव कुमार, सौरव कुमार, सुनिल साह, धर्मेंद्र सहनी, संजय सहनी, बमकिन सरकार, नरेश सहनी, लाली सहनी, रामप्रित सहनी, राजकुमार सहनी, संतोष चैरसिया , प्रफुल्ल पाल, राधेश्याम तिवारी, संजय जयसवाल, संजय शर्मा, माणिक सरकार, कन्हाई साहा समेत 53 सदस्य शामिल हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!