एचएम के मनमानी के विरोध में स्कूल में जड़ा ताला, शिक्षा समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना पर बैठे ग्रामीण


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरापुर के एचएम के विरुद्ध ग्रामीणों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। एचएम पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल में ताला जड़ दिया है। जिससे स्कूल में पठन पाठन ठप हो गई है। शिक्षा समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण स्कूल में ताला लगा कर धरना पर बैठ गए हैं।

ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए स्कूल के एचएम संजीत कुमार के साथ शिक्षक शनिवार को बीआरसी में जा बैठे हैं।शिक्षा समिति की अध्यक्ष शशिकला देवी का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय की व्यवस्था को चौपट कर दिया गया है। शैक्षणिक कार्य, एमडीएम, बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था खराब है। जिसको लेकर वे ग्रामीण अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।

धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। ग्रामीणों का कहना है कि शैक्षणिक कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है। मध्यान्ह भोजन मीनू के हिसाब से नहीं दिया जाता है। शुक्रवार को अंडा के जगह पर बच्चों को बिस्किट दे दिया गया। शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है। विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहने के बावजूद उपस्थिति ज्यादा दर्ज की जाती है।


उधर, इसको लेकर प्रधानाध्यापक संजीत कुमार का कहना है कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरापुर में कुल 416 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। प्रत्येक दिन 300 के आसपास बच्चे उपस्थित होते हैं। शनिवार को वे स्कूल पर गए तो अध्यक्ष एवं ग्रामीण छात्र-छात्रा एवं शिक्षक वहां पर मौजूद थे। स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था। जिस वजह से उन्हें शिवाजीनगर बीआरसी पर लौटकर आना पड़ा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!