

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस बल में एक बार फिर भारी संख्या में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 27 दरोगा सहित 52 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। स्थानांतरित किये गए सभी पुलिसकर्मियों को नव पदस्थापित स्थलों पर 24 घंटे के अंदर योगदान करने को कहा गया है।

इसमें एससीएसटी थाना में पदस्थापित पुअनि आभा सिंह के साथ साथ पीटीसी मृत्युंजय कुमार, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, पिंटू कुमार एवं अभय नारायण सिंह को पटोरी थाना में तैनात किया गया है। महिला थाना में पदस्थापित पुअनि सुरेश पासवान एवं सअनि भीम प्रसाद यादव एवं हुस्न आरा खातून के साथ साथ पीटीसी मंजू पटेल, रीना देवी एवं कुमारी सीमा रानी को मुफस्सिल थाना में स्थानांतरित किया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट :


















