


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग से कक्षा सातवीं की स्मिता तथा सीनियर वर्ग से कक्षा नौवीं के छात्र आशुतोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा वर्ग पांच से साजन कुमार, वर्ग छह से रिकॉन कुमार, वर्ग सात से स्मिता कुमारी, वर्ग आठ से रविकिशन कुमार, नौवीं कक्षा से आशुतोष कुमार, वर्ग दसवीं से रानी कुमारी एवं 11वीं से सुमन कुमारी को अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने की तथा संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया। मौके पर मुकेश कुमार, सीमा कुमारी, दीपिका, प्रमोद, आरती, मंजय कुमार पाण्डेय, रोहित सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।














