कमला इमरजेंसी हॉस्पीटल में हुई न्यूरोसर्जरी, डॉक्टरों ने बचायी मरीज की जान

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में समस्तीपुर ने एक और कदम बढ़ा लिया है। अब यहां भी न्यूरोसर्जरी की सफल शुरूआत हो गई है। शनिवार की शाम शहर के मोहनपुर रोड स्थित कमला इमरजेंसी हॉस्पीटल में न्यूरोसर्जरी कर डॉक्टरों ने एक गम्भीर मरीज की जान बचायी है। कमला इमरजेंसी हॉस्पीटल के एमडी डॉ आरके झा एवं उनकी टीम को यह सफलता मिली है।


इसकी जानकारी देते हुए डॉ प्रज्ञा भारती बताती हैं कि एक सड़क दुर्घटना में खानपुर प्रखण्ड के डेकारी निवासी ललेन्द्र कुमार (मरीज) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें इस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जांच के क्रम में पता चला कि सिर में गंभीर चोट आने से उनका ब्रेन हैमरेज कर गया है। साथ ही साथ खोपड़ी की हड्डी भी टूटकर अंदर धंस गई थी। जान का ख़तरा देखते हुए कमला इमरजेंसी हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी की टीम ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि यह एक कठिन काम था जिसे डॉ आरके झा के नेतृत्व में न्यूरोसर्जन डॉ पवन कुमार और डॉ एस के कर्ण के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। अब मरीज़ की स्तिथि काफ़ी बेहतर है। इस उपलब्धि से उत्साहित डॉ आरके झा बताते हैं कि समस्तीपुर में यह एक नयी शुरूआत है। आनेवाले दिनों में जल्द ही उनके द्वारा एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल की भी शुरुआत होगी। जिसमें ऑर्थो, जेनरल सर्जरी, क्रिटिकल केयर, गायनोकोलॉजी, मेडिसिन के अलावे नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और कार्डियोलॉजी की भी व्यवस्था होगी।

यह समस्तीपुर का इस प्रकार का पहला अस्पताल होगा। डॉ झा ने कहा कि अब उनके अस्पताल में शहरवासियों को एमसीएच न्यूरोसर्जरी के द्वारा ब्रेन की सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इससे पहले वे हृदय के मरीज़ों को पेसमेकर लगाने का शुरुआत कर चुके हैं। गंभीर किडनी के मरीज़ों के लिए वेंटीलेटर पर भी डायलिसिस की सुविधा देनेवाला यह समस्तीपुर का एकमात्र अस्पताल है। साथ ही यह जिले का एक मात्र ऐसा आईसीयू है जिसमें एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर में एमडी चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!