

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वरधाम मंदिर सोमवारी को लेकर सजधज कर तैयार हो गया है। पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने वाला है। कहा जा रहा है कि पूरे सावन मास भर यहां जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

रविवार को सर्वेश्वरधाम में सोमवारी पूजा के तैयारियों को लेकर स्वयंसेवकों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक राम किशोर राय ने की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए राम किशोर राय ने बताया कि सोमवारी के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने सर्वेश्वरधाम पहुंचते हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवक जगह-जगह व्यवस्था बनाने मे मौजूद रहेंगे, ताकि बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो।

इस अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, स्वच्छ शोचालय, वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्वंय सेवकों ने तत्परता से इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। मौके पर नरेंद्र कुमार झा, ज्योति नाथ मिश्रा, घनश्याम झा, अरुण कुमार मिश्रा, जगन्नाथ झा, अनिल कुमार राय, विदुर जी झा, आशुतोष कुमार झा, अर्जुन मिश्रा, नागेंद्र मिश्रा, विशेश्वर झा, मुरारी झा, गौतम कुमार राय, अंकित झा, गौरी, अनिल मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, चंदन, वचनु, माधव आदि उपस्थित थे।

















