समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम, कोर्ट जा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने कोर्ट जा रहे एक अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक के पास हुई है। बताया जाता है कि बाइक सवार चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। समस्तीपुर में एक बार फिर दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जिले में पुलिस बस मूकदर्शक बनी हुई है।

मृत अधेड़ की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रहंडा पंचायत के पचपैका गांव निवासी शिवजी महतो के 55 वर्षीय बेटे अनिल महतो उर्फ विनोद महतो के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि वे सोमवार की दोपहर अपनी बाइक से कोर्ट जा रहे थे। इसी क्रम में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक के पास एसएच 88 पर बाइक सवार चार अपराधियों ने घेर कर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अधेड़ को पांच गोलियां मारी हैं। जिससे वे लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। गोली मारने के बाद सभी अपराधी मुसरीघरारी की ओर भाग निकले। फायरिंग की आवाज पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि मृतक हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और दो महीने पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था। उसी केस की तारीख पर वह बाइक से दलसिंहसराय कोर्ट जा रहा था। परिजनों का कहना है कि मोख्तियारपुर गांव के कुछ लोगों से तीन कट्ठा जमीन को लेकर मृतक का विवाद चल रहा था। जिसके कारण अक्सर मारपीट की घटना दोनों पक्षों के बीच होती रहती थी।

बताया जाता है कि 27 नवंबर 23 को गांव के धनेश्वर महतो के पुत्र सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस हत्याकांड में मृतक अनिल महतो को आरोपित किया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। और दो माह पूर्व जेल से जमानत पर छूट कर वह बाहर आया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में अनिल की हत्या की गई है। वैसे पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!