अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 8 अगस्त को होगा खानपुर थाना का घेराव

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के भोला चौक पर हुई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ते जा रही है। दुकानदारों के साथ हुई मारपीट व लूटपाट की घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में खानपुर थाना के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।


बुधवार को विक्रमपट्टी गांव के ग्रामीणों ने गुणेश्वर यादव की अध्यक्षता में दिनेश सहनी के दरवाजे पर एक आम बैठक बुलायी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो 6 अगस्त को खानपुर थाना का घेराव किया जायेगा।


बैठक में पूर्व मुखिया रामविलास सहनी, कलश यादव, जगदेव राय, रामाशीष महतो, सीताराम राम, सीताराम सहनी, रामलगण राय, विनोद सहनी, रामकुमार सहनी, दिनेश सहनी, रघुनंदन सहनी, रामसेवक सहनी, रामेश्वर राय, सूरज प्रसाद यादव, रामनरेश सहनी, महावीर सहनी, रामनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।


बताया जाता है कि खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी गांव स्थित भोलाचौक पर अपराधियों ने 29 जून को दुकानदारों के साथ लूट-पाट, तोड़-फोड़ एवं मारपीट किया था। जिसके आलोक में खानपुर थाना काण्ड संख्या 133/24, 134/24 एवं 143/24 दर्ज की गयी थी। आरोपियों ने इस घटना की छानबीन में पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की थी। जिसके बावजूद एक्शन में आने के बजाय खानपुर पुलिस शिथिल पड़ गयी। घटना के करीब 25 दिन बाद भी पुलिस ने आजतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।


उधर, बच्चा चोरी से सम्बंधित एक घटना में लोगों ने खानपुर पुलिस पर एक अभियुक्त को थाने से छोड़ देने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत एसपी से की है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के कानूबिशनपुर पंचायत के भूपतपुर वार्ड नंबर 6 की बतायी जा रही है। जहां सोमवार को दरवाजे पर खेल रहे 4 वर्षीय एक बच्चे को चुराने की कोशिश करने के मामले में लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़े गए युवक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिनगामा गांव के जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी थी।

इस घटना में उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। बताया जाता है कि ग्रामीणों के द्वारा किये गए पूछताछ में युवक ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की थी। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड भी तैयार किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त युवक को खानपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया। हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि गलत अफवाह के चलते लोगों ने उसे पकड़ लिया था। युवक अपने रिश्तेदार के यहां आया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!