

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शहर के मथुरापुरघाट स्थित जे.पी. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा “स्टार्टअप क्रान्ति की शुरुआत” कार्यक्रम के तहत किया गया था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ. रामदत्त एवं डॉ. ए.आर. सरभरथी ने महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार एवं अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. रामदत्त एवं डॉ. ए.आर. सरभरथी ने सरकार के इस योजना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप पॉलिसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। यह देश के विकास के लिए एक नई दिशा प्रदान किया है। इससे जुड़े उद्यमियों के माध्यम से नए नए विचार और उत्पादों का विकास हो रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में कई नीतियों को प्रोत्साहित किया है, जिससे स्टार्टअप्स को समर्थन और नेतृत्व मिला है। खासकर बिहार सरकार ने युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी’ बनाई है। इसके तहत राज्य सरकार स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए बिना ब्याज के लोन दे रही है। इस अवसर पर महविद्यालय के सचिव महेश कुमार, डॉ. सौरभ राज, डॉ. नमिता कुमारी, के. एम. यादव, शुभम आनंद, रवि रौशन आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस. एस. राय के द्वारा किया गया ।
















