

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने लूटी गई दो बाइकों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने हाल ही में पूसा एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट की घटना की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों घटनाओं में लूटी गई बाइक के साथ साथ ज्वेलरी भी बरामद कर लिया है। पकड़े गये बदमाशों की पहचान कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के छोटी पुनास वार्ड संख्या 9 निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र अजीत कुमार एवं पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड बहादुरपुर वार्ड संख्या 10 निवासी कुलदीप राम के पुत्र अजीत कुमार राम के रूप में की गई है।
गुरुवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई की शाम पोखरैरा निवासी विकास कुमार कल्याणपुर थाना के लदौरा गाँव से अपने घर जा रहे थे, इसी क्रम में बिरौली के पास दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर विकास कुमार से पल्सर NS 160 मोटरसाईकिल एवं चांदी का चेन लूट लिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम के सदस्यों ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित रूप कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई की शाम मनटोला बांध की ओर जाने वाली रास्ता पर गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई एनएस 160 पल्सर, चांदी का चेन, एवं मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
एएसपी के अनुसार अपराधियों ने इस लूट की घटना में जिस लाल रंग की TVS RIDER मोटरसाईकिल का इस्तेमाल किया था, वह भी लूट का ही था। उस tvs rider बाइक को पूर्व में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से लूटा गया था। घटना के उद्भेदन में पुअनि प्रियरंजन कुमार, पुअनि श्रेया कुमारी, सअनि गोरखनाथ सिंह एवं सशस्त्र बल के जवानों की भूमिका सराहनीय रही।















