ग्राहक के भेष में पहुंचे बदमाशों ने ज्वेलरी दुकानदार को दिया चकमा, 1.25 लाख की ज्वेलरी चुरायी

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकानदार को चकमा देकर 1.25 लाख की ज्वेलरी चुरा ली है। घटना रविवार की दोपहर हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव की बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है।


पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार सुपौल जिला के किशनपुर थाना के बलही शिवपुरी निवासी रामबहादुर स्वर्णकार बताये जाते हैं। पीड़ित ज्वेलरी विक्रेता ने बताया कि उन्होंने शिवाजीनगर रोड स्थित बल्लीपुर लहेरी टोला में राजनंदनी ज्वेलर्स नाम से अपनी ज्वेलरी दुकान खोल रखी है।


रविवार को वे अपने दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान ग्राहक के भेष में एक बदमाश पहुंचा, जिसे वह पहचान नहीं पाये। उसने दुकान में आते ही पहले सोने के हनुमानजी मांगी, लेकिन वह नहीं था। जिसके बाद सोने का दूसरा आइटम दिखाने को बोला। वे ग्राहक समझकर उसे सोने का आइटम दिखाने लगे। इसी बीच उसने चांदी की पायल दिखाने को कहा।


चांदी का पायल निकालते ही दुकान में एक और बदमाश पहुंच गया। उसने भी चांदी के पायल दिखाने की बात कही। इसी बीच पहले वाले युवक ने सोने का कुछ आइटम उठा लिया और जाने लगा तो उसे शंका हुआ। इसपर उसने युवक को रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक उसका हाथ झटक कर दूर खड़े एक बाइकसवार युवक के बाइक पर बैठ फरार हो गए। जबतक वह शोर मचाने का प्रयास करता तबतक तीनों फरार हो चुके थे।


दुकानदार के मुताबिक बदमाशों ने उसके दुकान से करीब 1.25 लाख का सामान चुरा लिया है। दस-दस भरी का दो जोड़ा पायल, सोने की बाली, नथिया आदि बदमाश ले गए हैं। इधर, थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि ग्राहक के भेष में पहुंचे बदमाशों के द्वारा कुछ ज्वेलरी चुरा लेने की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल घटना की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!