किराना व्यवसायी के बाइक की डिक्की खोलकर बदमाशों ने 4 लाख उड़ाया

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बंधार गांव में एक किराना व्यवसायी के बाइक की डिक्की खोलकर बदमाशों ने चार लाख रुपए उड़ा लिया है। पीड़ित किराना व्यवसायी अपनी दुकान का मार्केटिंग करने के लिए निकला था। जो बाजार जाने से पूर्व बंधार गांव में एक दोस्त को साथ लेने के लिए गया हुआ था। जहां दोस्त के दरबाजे पर बाइक खड़ी कर वह घर में चला गया था। इसी बीच उसके बाइक की डिक्की खोलकर बदमाशों ने रुपये वाला बैग निकाल लिया।

पीड़ित व्यवसायी खानपुर थाना क्षेत्र के सदुखा निवासी राम प्रकाश सिंह का पुत्र अंकित कुमार सिंह बताया जाता है। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उसे आज दुकान के सामानों की खरीदारी करनी थी। इसलिए उसने मालवाहक पिकअप को पहले बाजार भेज दिया था। इसके बाद चार लाख रुपए अपनी स्प्लेंडर बाइक के डिक्की में रखकर अपने दोस्त हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी शंभू पोद्दार के यहां गया। जहां से वह दोस्त के साथ मार्केटिंग के लिए निकलता। दोस्त के दरबाजे पर बाइक खड़ी कर वह घर में चला गया था। इसी बीच उसके बाइक की डिक्की खोलकर बदमाशों ने रुपये वाला बैग निकाल लिया।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने तकनीकी शाखा की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की गतिविधि कैद हो गई है। जिसमें दो बाईक पर सवार चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। घटना के बाद दोनों बाईक सवार बदमाश दो दिशा में भाग खड़े हुए।


थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि बंधार गांव में शंभू पोद्दार के घर के सामने लगी बाइक की डिक्की से 4 लाख रुपए निकाल लिए जाने की सूचना मिली है। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!