गरीब मरीजों के जान से खिलवाड़, समस्तीपुर में घूसखोर स्वास्थ्य अधिकारियों के सह पर चल रहा दर्जनों फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
साहब! कितना रुपया मिलता है आपको इन फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों से? क्यों गरीब मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं? आप जैसे … स्वास्थ्य अधिकारियों के सह पर ही तो समस्तीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोकटोक दर्जनों फर्जी (गैर निबंधित) अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। कहने को तो आपने ऐसे फर्जी अल्ट्रासाउंड पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सम्बंधित प्रखंड के सीएचसी प्रभारियों को सौंप रखी है। लेकिन क्या आपने उनकी मोनेटरिंग की है। अगर की होती तो सीएचसी के सामने में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने की कोई हिमाकत नहीं कर सकता था। जिस प्रखंड में एक भी अल्ट्रासाउंड सेंटर का निबंधन नहीं हुआ हो उस प्रखंड में इसका संचालन कैसे किया जा रहा है।


जी हां, यह कोई शिकायत नहीं बल्कि सच्चाई है। वैसे तो आपको सबकुछ पता है, लेकिन उसके बाद भी मानने को तैयार नहीं हैं तो मैं आपको बताता हूँ। अगर आपको इसका जीता जागता उदाहरण देखना हो तो आईये कभी खानपुर सीएचसी पर यहां आपको आपके घूसखोर अधिकारियों के कारगुजारियों का नमूना मिल जायेगा। यहां सीएचसी के ठीक सामने में या यूं कहें कि सीएचसी परिसर में ही अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर व जांचघर चल रहा है। जहां महीनों से कोई डॉक्टर नहीं बल्कि टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड चला रहे हैं। अब आप ही बताइए साहब जहां आपके सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर योग्यताधारी रेडियोलॉजिस्ट गर्भवती महिला के पेट में एक बच्चे को दो बच्चा बता सकता है। सीधा बच्चे को उल्टा बता सकता है, तो उन फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर क्या होता होगा।


क्या आपके सीएचसी प्रभारी को यह दिखाई नहीं देता है। वो तो चश्मा पहनते हैं न, उन्हें तो दिखना चाहिए था ये सब। हां ये जरूर हो सकता है कि उनके आंखों पर घूस वाला पट्टी लगा हुआ हो। ऐसा सिर्फ खानपुर में ही नहीं है साहब। आपके कार्यालय-आवास और आप जहाँ अपने निजी प्रैक्टिस करते हैं उस मुहल्ले में भी है।साहब! हमारा तो काम है ईमानदारी से आईना दिखाना सो दिखा रहा हूँ, लेकिन आपका जो काम है कम से कम उ तो ईमानदारी से कीजिये। इसी के लिए तो सरकार ने आपको स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंप रखा है, आपको सरकार डेढ़ लाख रुपये हर महीने इसी का तो देती है। क्या उससे आपका दाल-रोटी नहीं चलता है, कितना गिरोबों का खून चुसवाईयेगा, कुछ तो रहम कीजिये।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!