खानपुर में हत्याकांड का सुराग ढूंढ़ने पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी भोला चौक के समीप हुई एक महिला की हत्या के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। परिजन भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। पुलिस भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि इस हत्याकांड से जुड़े सुराग की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया था।

डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस टीम सुराग ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया। टीम ने करीब दो से तीन घंटे तक काफी बारीकी से छानबीन की। लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को डॉग स्क्वायड से इसमें कोई सफलता नहीं मिली। जिस वजह से लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

यहां बता दें कि सोमवार की शाम खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के भोला चौक से दक्षिण स्थित बगीचे में विक्रमपट्टी गांव के दिलीप यादव की पत्नी बिजली देवी की फंदे से लटकी हुई लाश मिली थी। सोमवार की शाम गांव के लोगों ने महिला की लाश को देखकर परिजनों को सूचना दी थी। महिला के शरीर पर मिट्टी और चोट के निशान भी देखे गए थे।

इस घटना को लेकर गांव में अलग-अलग चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों की मानें तो भोला चौक के दक्षिण व पूरब दिशा में बगीचे के बाद खरहौरी है। जहां बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों को आशंका है कि उक्त महिला के साथ कुछ गलत करके उसकी हत्या कर दी गयी है। साक्ष्य छिपाने के लिए उसके गले में साड़ी लपेट कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

बताया जाता है कि मृत महिला का पति ट्रैक्टर चलाकर अपना जीविकोपार्जन करता है। कुछ ग्रामीण इस घटना को पूर्व की घटना से भी जोड़ कर देख रहे हैं। उन ग्रामीणों की मानें तो करीब एक महीने पूर्व कुछ अपराधियों ने भोला चौक के दुकानदारों के साथ लूटपाट, मारपीट व तोड़फोड़ की थी। उस घटना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। लेकिन पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। लोगों का आरोप है कि जांच में पहुंचे किसी पुलिस अधिकारी ने कहा था कि जब तक गांव में दो-तीन हत्या नहीं हो जाती, तब तक मामला शांत नहीं होगा। पुलिस के इस बेतुके बयान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। एक पक्ष के लोग पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!