


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह ने खानपुर थाने की कमान संभाल ली है। उन्होंने रविवार को विधिवत अपना पदभार ग्रहण कर लिया। मौके पर मौजूद निर्वतमान थानाध्यक्ष मो.फहीम ने अपना पदभार नव पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी को सौंपा। प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह ने पदभार ग्रहण करने बाद खानपुर थाना के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक छोटी सी मीटिंग कर अपनी प्राथमिकता से पदाधिकारियों को रूबरू भी कराया। बताया जाता है कि उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि थाना संचालन से सम्बंधित भौतिक प्रशिक्षण के साथ साथ अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक होगा। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करना एवं क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना ही उनका उद्देश्य है।

यहां बता दें कि प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह को खानपुर थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के साथ साथ शराब एवं ड्रग्स के कारोबारियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ेगा। निवर्तमान थानाध्यक्ष मो.फहीम ने काफी हद तक शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर अंकुश लगा कर रखा था। लेकिन ड्रग्स के कारोबार को फैलने से रोक नहीं पाये थे। खानपुर थाना क्षेत्र में ड्रग्स के फैल रहे इस कारोबार और उससे जुड़े नेटवर्क से वो किस तरह निपटती हैं यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन खानपुर की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं, जिस पर खड़ा उतरना प्रशिक्षु डीएसपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी।
















