


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
बिहार के दरभंगा से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वैसे तो उन्होंने इसके पीछे निजी और पारिवारिक कारण बताया है, लेकिन पुलिस महकमे में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। लेकिन इस सूचना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है। IPS काम्या मिश्रा 2019 में पुलिस सेवा में आईं थीं। बताया जाता है कि उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था। उन्होंने 172वीं रैंक हासिल किया था। वह पटना में पोस्टिंग के दौरान ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर हो गयी थीं।

चर्चा है कि वो एक महीने से रिजाइन करने का मन बना रहीं थीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो काम्या मिश्रा अक्सर इस्तीफा देने की बात करती थीं। वो कहती थी कि उनका मन नहीं लग रहा है। बताया जाता है कि दरभंगा एसएसपी के कार्यालय में इस्तीफे की कॉपी पहुंच चुकी है। हालांकि, एसएसपी ने कहा है कि मैं अभी छुट्टी पर हूं, इस्तीफे की कॉपी के बारे में जानकारी नहीं है।

















