


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के ताजपुर में गुरुवार की देर शाम TVS एजेंसी कर्मी के शव मिलने के बाद जमकर बबाल हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने ताजपुर गांधी चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी की। एजेंसी कर्मी के परिजन एवं ग्रामीण हाजी TVS के संचालक एवं उसके कर्मचारियों पर जहर देकर हत्या करने और शव को फेंक देने का आरोप लगा रहे थे। बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार पांडेय एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया। दोषियों के विरुद्ध शख्स कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया।

मृत एजेंसी कर्मी ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी प्रमोद चौघरी के 21 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार चौघरी बताये जाते हैं। जिनका शव रामपुर महेशपुर गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन सड़क किनारे गढ़े में मिला था। परिजनों ने बताया कि अनुराग ताजपुर में हाजी टीवीएस ऐजेंसी में काम करता था। करीब डेढ माह पूर्व वहां किसी विवाद के कारण काम करना छोड़ दिया था। गुरूवार दोपहर टीवीएस ऐजेंसी के दो कर्मी उसे किसी पेडिंग काम को निपटाने के लिए घर से बुलाकर टीवीएस ऐजेंसी ले गए। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजन उसे खोजते हुए एजेंसी पर पहुंचे। जहाँ एजेंसी पर उसकी बाइक खड़ी थी, लेकिन वह नहीं था। बताया जाता है कि इसको लेकर जब लोगों ने एजेंसी संचालक से पूछना चाहा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इसके बाद लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। इधर, लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच रामपुर महेशपुर फोरलेन के समीप कीचड़ युक्त गढ़े में उसका शव मिला। मृतक के परिजन एजेंसी संचालक पर जहर खिलाकर हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। उधर, देर शाम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसी बीच आक्रोशित लोगो ने ताजपुर में सड़क जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी शुरू कर दी।

एजेंसी कर्मी के परिजन एवं ग्रामीण हाजी TVS के संचालक भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार पांडेय एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया। दोषियों के विरुद्ध शख्स कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच में जुटी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।















