

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक सीएसपी संचालक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर चौक के निकट शुक्रवार की देर शाम हुई है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घायल सीएसपी संचालक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गांव निवासी लालबाबु ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र रजनीकांत ठाकुर के रूप में की गई है।

घटना के बाद ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि रजनीकांत गढ़िया चौक पर पीएनबी का सीएसपी चलाता है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम वह सीएसपी को बंद कर अपनी बाइक से घर नारायणपुर जा रहा था। इसी क्रम में नारायणपुर चौक के पास बदमाशों ने उसकी बाइक को रोककर उसे गोली मार दी। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मानें तो हमलावर अपाचे बाइक पर दो की संख्या में थे। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे तथा घटना स्थल का मुआयना किया। समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नही चल पाया था। इस घटना को लूटपाट या आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया है। पुलिस की मानें तो जख्मी के बयान के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन करने में जुटी हैं।


















