

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्तीपुर के स्कूलों में भी शान के साथ धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान होली मिशन हाई स्कूल के मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर, एवं दलसिंहसराय शाखा में उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन के उपरांत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. शहर के मोहनपुर शाखा में विद्यालय की सह-संस्थापिका विभा देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्कृत, हिंदी एवं अंग्रेजी में उत्साहवर्द्धक भाषण दिये गये। जलियावाला बाग कांड की एकांकी की प्रस्तुतीकरण भार्मिक ढंग से की गई। एकांकी, गीत, झाँकी एवं भाषण सर्वाधिक रोचक एवं आकर्षण का केन्द्र-बिन्दु रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, शिक्षाविद डा अनिल कुमार पूर्व प्राचार्य डॉ एसके अहमद और समाज के गणमान्य अभिभावकगण उपस्थित थे।


उधर, शहर के मथुरापुरघाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक महेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। जबकि जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चैयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ साथ काफी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

पीसी हाईस्कूल में धूमधाम से हुआ झंडोत्तोलन
हसनपुर के पीसी हाई स्कूल पटसा में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सभी छात्र, शिक्षक, अभिभावक तथा सभी कर्मचारियों ने एक साथ कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बच्चों से अपनी आजादी की लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित करना चाहिए। हमें एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए ताकि हमारा देश आगे बढ़े। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को बच्चों के बेहतर बनाने के टिप्स दिए गए। मौके पर जगन्नाथ झा, उदय चंद्र मिश्रा, योगा नंद मिश्रा, दया शंकर, मृत्युंजय कुमार, अमरजीत कुमार, चन्द्रशेखर झा, नीरज,प्रणव, रोहित, शशिकांत सिंह, राम भजन राय, रामानंद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।















