


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर शहर के थानेश्वरनाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों भक्तों जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। मुख्य मार्गों पर जगह जगह निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है। इस क्रम में समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक के समीप बोल बम सेवा समिति की ओर से आयोजित निःशुल्क सेवा शिविर का रविवार को उदघाटन किया गया। थानेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले डाक बम के लिए अपोलो डेंटल के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मार्क हॉस्पिटल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर, समस्तीपुर डेंटल बंगाली टोला, मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानी चौक वारिसनगर, मार्क इण्डेन गैस एजेंसी छतनेश्वर का भी सराहनीय योगदान है।

इस शिविर में डाक बम भक्तों के लिए दवा, चाय, पानी, दवा, शर्बत, बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई है। रविवार को शिविर का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पाण्डेय, इंद्र आईवीएफ बिहार हेड डॉ दयानिधि शर्मा, उप महापौर राम बालक पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह एवं अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कांवरिया की सेवा से साक्षात भगवान शिव की सेवा का भाव जुड़ा है। इस कार्य से भी जलाभिषेक का पुण्य प्राप्त होता है। इस कार्य के लिए डॉ ज्ञानेंद्र धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए श्रावण के महीने में घोर तपस्या की थी। इस तपस्या के कारण ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप से स्वीकार किया था। यही कारण है कि भगवान शिव को यह महीना बेहद प्रिय है। ऐसी मान्यता भी है कि श्रावण में ही भगवान शिव धरती पर आए थे और अपने सुसराल गए थे। इसलिए कहा जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना करना या उनके भक्तों की सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

इस अवसर पर समस्तीपुर नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने कहा कि धर्म शास्त्रों में भी कांवड़ियों की सेवा करना पुनीत कार्य बताया गया है। इसके लिए डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार धन्यवाद के पात्र हैं, इसके खून में ही समाज सेवा है। इनके नाना भी समाजवादी नेता थे और जीवन भर समाज सेवा करते रहे। इंद्र आईवीएफ के बिहार हेड दयानिधि शर्मा ने कहा कि कांवरिया सेवा शिविर में थके हुए कांवरियों की सेवा से उनका थकान खत्म हो जाता है। वे थकान को भूल कर बाबा के दरबार के लिए निकल जाते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने भी डॉ ज्ञानेंद्र को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि इस शिविर का आयोजन माता राम कुमारी देवी के द्वारा 12 वर्ष पूर्व किया गया था। जिसमें वह खुद कावड़िया का सेवा करती थी। अब मैं और मेरी पत्नी डॉक्टर अभिलाषा सिंह उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस शिविर का आयोजन हर वर्ष करते आ रहे हैं। शिविर की जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार ने बताया की इस शिविर में चिकित्सा सुविधा के अलावा ठंड एवं गर्म जल, चाय, केला, अमरूद, आदि फलों के साथ साथ कांवड़ियों के लिए विश्राम की भी सुविधा है। जिस में दवा के साथ चिकित्सकों की टीम भी निशुल्क सेवा दे ने के लिए उपलब्ध हैं। मौके पर उपप्रमुख राजेश कुमार, नीरज भारद्वाज, जितेंद्र नारायण सिंह, दीपेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संतलाल शर्मा, सतीश कुमार, शंभू राय, अमित कुमार, डॉ महानंद कुमार, डॉ मोहन आनंद, डॉ आशीष रंजन, तुष्या ज्ञान आदि उपस्थित थे।












