समस्तीपुर एसपी कार्यालय परिसर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जली, बुझाने में दो पुलिस कर्मी भी झुलसे


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर एसपी कार्यालय परिसर में गुरुवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे कई महत्वपूर्ण फाइलें जल गई। आग से फाइलों को बचाने एवं आग को बुझाने के क्रम में पुलिस ऑफिस के दो कर्मी के हाथ भी आंशिक रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।


बताया जाता है कि जिस समय घटना हुई उस समय पुलिस ऑफिस के मुख्यालय डीएसपी कार्यालय में जनता दरबार लगी थी। जिस वजह से अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ना सिर्फ एसपी कार्यालय का बिजली कटवाया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, बल्कि समय रहते आग पर काबू भी पा लिया। कर्मी आग को बुझाने के दौरान आंशिक रूप से झुलस भी गए।


बताया जाता है कि एसपी कक्ष के बगल से छत पर जाने के लिए सीढी है। सीढ़ी के दीवार में बिजली की बोर्ड लगी हुई है। छत की ओर जाने वाली सीढ़ी पर आवाजाही नहीं रहने के कारण उक्त सीढ़ी पर पुरानी फाइलें रख दी गई है। गुरुवार को उसी दीवार पर लगी बिजली बोर्ड में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने सीढ़ी पर रखे फाइलों को अपने चपेट में ले लिया। फाइलें जलने लगी और उससे उठ रहे धुंए की गुब्बार पूरे कार्यालय में फैल गई। पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग से फाइलों को बचाने के लिए उठा उठाकर नीचे के सीढ़ियों पर फेंक दिया।


घटना की सूचना पर तत्काल एएसपी संजय कुमार पाण्डेय भी मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बड़ी घटना को टाल दिया गया है। कुछ पूरानी कागजात जल गई हैं, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। फाइलों को बचाने में दो पुलिसकर्मियों के हाथ में हल्की जख्म हो गयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार कराया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!