समस्तीपुर में कारबाईन व पिस्टल के साथ कुख्यात डुलिया गिरफ्तार, डब्लू झा का बताया जा रहा शागिर्द


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के मुसरीघरारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने कारबाइन व पिस्टल के साथ एक कुख्यात शराब कारोबारी डूलिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी डूलिया जेल में बंद डब्लू झा का शागिर्द बताया जाता है। ओम प्रकाश कुमार कापर उर्फ डूलिया मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी रामानन्द कापर का पुत्र है।


बुधवार को एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने गुप्त सूचना पर इस अपराधी को दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलेमपुर का कुख्यात अपराधी जो शराब कारोबारी भी वह अवैध शराब मंगाने के लिए अपने ग्रामीण अतरी झा के बथान में पहुंचा हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम के सदस्यों ने सलेमपुर स्थित अतरी झा के बथान की घेराबन्दी कर छापामारी की। जाँच एवं छापामारी के क्रम में अपराधी ओम प्रकाश कापर उर्फ डुलिया को अवैध हथियार (पिस्टल) के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरफ्तार अपराधी डुलिया के निशानदेही पर राघव झा एवं रंजीत कुमार उर्फ डब्लू झा के बथान से अवैध कारबाईन एवं गोली आदि बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि डब्लू झा पूर्व से ही जेल में बंद है। बरामद किये गए सामानों में एक देशी ऑटोमेटिक कारबाईन, एक देशी पिस्तौल, 7 जिन्दा गोली, कारबाईन का मैंगजीन, देशी पिस्टल का मैंगजीन, हथियार साफ करने वाला सामान एवं मोबाईल आदि शामिल है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। उस पर हत्या एवं आर्म्स एक्ट से सम्बंधित मुसरीघरारी थाना कांड संख्या-99/2021 एवं बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत भी दो कांड दर्ज हैं।

छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी :
पु०अ०नि० फैजूल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी
परि०पु०अ०नि० सिकन्दर कुमार, मुसरीघरारी थाना
स०अ०नि० रिंकू कुमार, मुसरीघरारी थाना
स०अ०नि० चन्द्रलेखा सिन्हा, मुसरीघरारी थाना
पी०टी०सी० अभिमन्यु द्विवेद्वी, मुसरीघरारी थाना
हवलदार संजय कुमार सिंह, मुसरीघरारी थाना
सिपाही बबलू कुमार, मुसरीघरारी थाना
सिपाही अविनाश कुमार, मुसरीघरारी थाना
सिपाही नवलेश कुमार, मुसरीघरारी थाना

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!