समस्तीपुर में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत, तीन की हालत गंभीर, जहरीली शराब की आशंका, ग्रामीणों ने जमकर काटा बबाल


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर में एक बार फिर शराब पीने के बाद एक युवक की मौत हो गई है। उसके साथ शराब पीने वाले तीन अन्य युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना समस्तीपुर के पटोरी थाना वार्ड संख्या 9 की बतायी जा रही है। जहरीली शराब होने की आशंका से आक्रोशित मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह जमकर बबाल काटा है।


भीड़ ने इस घटना में संलिप्त कथित शराब कारोबारी के घर पर हमला कर दिया है और जमकर तोड़फोड़ भी की है। बताया जा रहा है कि आरोपित शराब कारोबारी ने भी मृतक के साथ शराब पी थी। इस शराब को पीने के बाद आरोपी की भी तबीयत बिगड़ गई है। मृत युवक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही चक सलेम गांव निवासी सुखदेव पासवान के पुत्र मोनू कुमार (18) के रूप में की गई है। जबकि इसी गांव के बादल कुमार, नीतीश कुमार और रसलपुर के मनीष कुमार शराब पीने के बाद से बीमार बताये जा रहे है। बादल को ही शराब कारोबारी कहा जा रहा है। जिसके घर से काफी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है।


ग्रामीणों के अनुसार चक सलेम गांव में बादल शराब का कारोबार करता है। जिससे शराब लेकर मंगलवार की रात मृतक मोनू ने अपने दोस्त मनीष कुमार एवं नीतीश कुमार के साथ एक बगीचे में पार्टी की। इसमें करोबारी बादल भी शामिल था। पार्टी के बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के लोगों ने पहले तो इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन सुबह होते-होते सभी की स्थिति बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनीष, नीतीश और बादल को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में उनका इलाज किया जा रहा है।


उधर, घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने शराब कारोबारी बादल के घर पर हमला कर दिया। वहां लोगों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान पहुंची पुलिस ने बादल के घर से देसी और विदेशी शराब भी बरामद किया है।


कहा जा रहा है कि शराब पीने के तीन घंटे बाद ही सभी को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी थी। पहले तो लोगों ने इसे दबाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर पटोरी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने इस मामले में एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पटोरी के DSP बीके मेधावी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!