


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव से गिरफ्तार बदमाश डकैती जैसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। उस घटना को अंजाम देने से पहले कुख्यात विकास राय के घर पर शराब और शबाब की पार्टी होने वाली थी। जिसके लिए 4 नर्तकियों को बुलाकर रखा गया था, लेकिन एन मौक़े पर पुलिस ने छापा मार दिया और नर्तकियों के साथ आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एवं उस घर से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुख्यात विकास राय फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इसका खुलासा गुरुवार को सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने प्रेसवार्ता में किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास यादव अपने घर पर पांच-छह अपराधियों को बुलाकर रखा है। जो हथियार से लैस हैं। ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना पर एसपी के आदेश पर उनके निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह खानपुर थानाध्यक्ष रिशिता स्नेह, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल कुमार, खानपुर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार सिंह, पूनम कुमारी एवं सिपाही धनंजय कुमार व शिवराज कुमार को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विकास राय के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। उसके घर से नर्तकियों के साथ आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के सुगा रमौल बलहा निवासी श्रवण लाल के पुत्र अजीत कुमार लाल, बलहा गांव के किरण कुमार झा के पुत्र सुमित कुमार झा, बाघोपुर के उपेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, हसनपुर थाना के भटवन निवासी शंकर कुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार, खानपुर थाना के बाघोपुर मननपुर निवासी संजीत कुमार राय के पुत्र किशन कुमार एवं शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के सिसई निवासी संदीप मंडल के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी।

इनकी गिरफ्तारी के बाद जब कुख्यात विकास कुमार उर्फ विकास दुबे के घर की तलाशी ली गयी तो वहां से 7.65 mm की एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, बारह बोर की दो दोनाली बंदूक, पांच मोबाइल एवं चार बाइक बरामद की गई।डीएसपी ने बताया कि मौके से फरार हुआ विकास राय ही इन अपराधियों का सरगना है। गिरफ्तार अपराधियों के पुराने आपराधिक इतिहास भी रहे हैं। चंदन के विरुद्ध ताजपुर थाना में आर्म्स एक्ट के दो-दो मामले दर्ज हैं, वहीं हसनपुर थाना में लूट से संबंधित एक केस दर्ज है। सत्यम कुमार के विरुद्ध हथौड़ी थाना में लूट से संबंधित केस दर्ज है। जबकि किशन कुमार के विरुद्ध रोसड़ा थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है। वहीं इन अपराधियों के सरगना विकास कुमार के विरुद्ध खानपुर थाना में हत्या सहित तीन अन्य गंभीर कांड दर्ज हैं। विकास हत्या के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है, साथ ही उस पर धोखाधड़ी का भी आरोप है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।














