


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां थाने के सिरिस्ता की खिड़की तोड़कर पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया है। घटना मुफस्सिल थाने की बतायी जा रही है। इस घटना से पुलिस महकमे में कुछ देर के लिए खलबली मच गयी। हालांकि कुछ देर के बाद पुलिस ने उस आरोपी को दोबारा पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से डायल 112 की टीम ने बाइक चोर के आशंका पर एक युवक को पकड़ा था। 112 की टीम आरोपी युवक को पकड़ कर मुफस्सिल थाने पर ले गयी। बताया जाता है कि पकड़े गए उस संदिग्ध युवक को हाजत में बंद करने के बजाय थाना भवन के सिरिस्ता वाले कमरे में बंद कर दिया गया था। लेकिन वह कमरे के पीछे की खिड़की के रास्ते भाग खड़ा हुआ। फिलहाल मुफस्सिल थाना पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

यहां बता दें कि नगर एवं मुफस्सिल थाना के लिए यह कोई नई घटना नहीं है। इससे करीब चार महीने पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस को चकमा देकर एक अभियुक्त फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने दुधपुरा से गिरफ्तार किया था। इस घटना की प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। 23 अप्रैल को नगर थाना के एक कमरे से भी बाइक चोर फरार हो गया था। उससे पूर्व 29 अगस्त 2023 को भी कचहरी परिसर से बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। जो थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

लेकिन पुलिस की लापरवाही से जुड़े इन सब मामलों में ना तो दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गयी, और ना ही थाना से भागने वाले अभियुक्तों को ही गिरफ्तार किया गया था। वैसे इस घटना में राहत वाली बात है कि पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को डीआरएम चौक के समीप से दोबारा पकड़ लिया है।












