

मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के जेपी सेंट्रल स्कूल, पीसीएस खालिसपुर, होली मिशन, ओरियंटल पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस सहित विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाईस्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से केक काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० रति रंजन प्रसाद के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गायन, नृत्य एवं नाटक की भावमय प्रस्तुति से मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य अमृत रंजन ने कहा कि शिक्षक एवं छात्र हरेक परिस्थितियों में दृढ़तापूर्वक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहें। निदेशक ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षक त्याग, तपस्या, साधना, संकल्प, सिद्धांत व आचरण के प्रतिमूर्ति हैं। जिन्होंने धरती को बिस्तर एवं आसमान को चादर बनाकर स्वयं झोपड़ियों में रहकर भी महलों के लिए सम्राट तैयार किया है। शिक्षक की एक प्रेरणा जीवन में युगांतकारी परिवर्तन ला सकती है। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृत गीत के माध्यम से शिक्षकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य, संगीत और नाटक की भी प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डा अनिल कुमार, डा एस के अहमद सहित कई मौजूद थे।


पीसी हाई स्कूल खालिसपुर में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक मुजतबा हसन ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गयी प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर इजतबा हसन, प्रिंसिपल राम मोहन झा, शिक्षक सियाराम सुमन, सोनू भट्ट, रवि कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, सत्यम कुमार, ऋषिकेश कुमार आदि मौजूद थे।


पीसी हाई स्कूल पटसा में शिक्षकों को मिला सम्मान
हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ प्रोग्रेसिव एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट पटसा के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राम किशोर राय के द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक के साथ प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक श्री राय ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को सही रास्ता दिखाते हैं। उनके जीवन में अनगिनत छात्र आते हैं और वे सभी को अच्छे मार्ग पर चलने की सीख देते हुए कामयाबी की मुकाम तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बदलते समय में टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग कर छात्रों की बेहतर भविष्य बनाने की अपील की। इस अवसर पर उदय चंद्र मिश्रा, योगानंद, दयाशंकर, जगन्नाथ झा, रामानंद मिश्रा, आशुतोष कुमार झा, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, रोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, चंदन कुमार चौधरी, संजय पाठक, रणधीर कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र मौजूद थे।

डीपीएस में समारोहपूर्वक मनाया शिक्षक दिवस
दिल्ली पब्लिक स्कूल मुक्तापुर में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य जीएन झा ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते हैं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। विद्यालय के निदेशक मो इश्तियाक अनवर एवं प्रबंधक निदेशक मो राशिद और वरिष्ठ ट्रस्टी राम पदारथ बाबू ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में आर.बी. झा और हुस्ना मैम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री जी.एन. झा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य” के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

ओरियंटल पब्लिक स्कूल में भी मना शिक्षक दिवस
शहर के ख़रीदाबाद स्थित ओरियंटल पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राधा रानी एवं शिक्षकगण ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या राधा रानी ने शिक्षकों की भूमिका और उनके महत्व पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह शिक्षक हमारे जीवन को आकार देते हैं और हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने भी शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।











