NPS/UPS हटाने की मांग को लेकर पांच दिनों तक काला पट्टी लगाकर पदाधिकारी व कर्मचारियों ने जताया विरोध

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

NMOPS संगठन के राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत समस्तीपुर में भी कर्मचारियों ने जमकर विरोध जताया है। लगातार पांच दिनों तक समस्तीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने काला पट्टी लगाकर विरोध जताया है। जिले के कर्मचारी NPS/UPS को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन के तहत कर्मियों ने 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक काला बिल्ला लगाकर काम किया।


इस क्रम में शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में सभी कर्मी इकट्ठा हो कर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के दौरान पूरा अस्पताल परिसर NPS UPS GO BACK एवं WE WANT OPS के नारों से गूंजता रहा। मौके पर मौजूद DMO सह अपर निदेशक डॉ विजय कुमार न कहा कि NPS/UPS पदाधिकारी एवं कर्मचारी के हित में नहीं है। सभी पदाधिकारी व कर्मचारी को OPS ही दिया जाना चाहिए।

NMOPS के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी और उनके सभी संगठन ने NPS/UPS का विरोध किया है। और OPS की माँग की है। DIO डॉ विशाल कुमार, Ex DS डॉ गिरीश कुमार एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नागमणी राज सहित जिले भर के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएस कार्यालय के प्रधान लिपिक शांति भूषण एवं चंद्रशेखर ठाकुर, राकेश रौशन, कुणाल कुमार, सचितानंद, अमित कुमार, नूनू दास, चंदन कुमार आदि के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने NPS/ UPS का विरोध जताया है।

NMOPS के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी एकजूट होकर OPS की मांग कर रहे हैं। आज गुट संवर्ग की बात नहीं सिर्फ OPS की मांग को लेकर सभी NMOPS संगठन के साथ हैं। हम OPS लेकर रहेंगे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!