गणेश पूजनोत्सव को लेकर निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंजायमान हुआ शिवरामा गांव


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शिवाजीनगर प्रखंड स्थित डुमरा मोहन पंचायत के शिवरामा, बल्लीपुर एवं बेला में गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को शिवरामा गांव में गणेश पूजनोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गणेश चतुर्थी पर आयोजित इस पूजा का अनुष्ठान नौ दिनों तक जारी रहेगा। शनिवार की सुबह गांव के डिहवाड़ स्थान मंदिर परिसर से 51 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश में जल भरा गया। इसको लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।


कलश यात्रा में शामिल कन्याएं विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए करेह नदी से कलश में जल भरकर पुन: मंदिर परिसर पहुंची। कलश शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ बडी़ संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से पूरा गांव गूंजायमान हो रहा था। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना है। मंदिर परिसर में विधि विधान से कलश की स्थापना की गई।


मंदिर परिसर में सात दिनों तक विधि विधान से पूजा पाठ किया जाएगा। इस पूजनोत्सव को लेकर पूरा मंदिर परिसर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडित संतोष झा सभी विधि विधान से पूजा करा रहे हैं। इस पूजा में वीरेंद्र कुमार मंडल, संजय कुमार सिंह, रामअवतार मुखिया, अरुण कुमार मुखिया, बैजनाथ मंडल, तरकांत शर्मा, हरिराम मंडल, मुन्नालाल, हरे कृष्णा मंडल, बिंदेश्वर ठाकुर सहित पूरे ग्रामीण सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं।

आयोजक ने बताया कि शिवरामा गांव में हर साल की भांति इस साल भी भव्य पूजा का आयोजन किया गया है। ग्रामीण के सहयोग से गणपति की मूर्ति स्थापित की गई है। जहां 125 किलो का एक लड्डू का भोग लगाया गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!