समस्तीपुर में पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने दुधमुंही बच्ची को ही पटक कर मार डाला

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के रोसड़ा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने डेढ़ महीने की अपनी दुधमुंही बच्ची को पटक कर मार डाला है। पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रोसडा़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत के लालपुर वार्ड 7 की है। आरोपी बेगूसराय जिला के बछवारा राजापुर गांव निवासी देव कुमार बताया है। जिसकी एक वर्ष पहले लालपुर वार्ड 7 निवासी कलेश्वर पासवान की पुत्री अमृता कुमारी से शादी हुई थी।


घटना को लेकर बताया जाता है कि पिछले दिनों पूर्व आरोपी अपनी पत्नी और डेढ़ महीने की बेटी को लेकर ससुराल आया था। ससुराल में ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। आरोप है कि इसी क्रम में गुस्से में आकर देव कुमार ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया। हालांकि इसके बाद परिजन उस बच्ची को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा के अपर थानाध्यक्ष आफताब आलम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृत बच्ची के नाना के बयान पर घटना की शिकायत दर्ज की है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!