हथियार के साथ दो बदमाशों को समस्तीपुर पुलिस ने दबोचा, की जा रही पूछताछ


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश जेल में बंद कुख्यात डब्लू झा के शागिर्द बताये जाते हैं। उनके पास से एक देशी पिस्टल, 04 कारतूस, 01 मोटरसाईकिल व 03 मोबाईल बरामद की गई है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।

रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में मंगलवार की रात विभूतिपुर थानाध्यक्ष बसेड़ावर (खोकसाहा चौक और खदियाही के बीच) गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया।


हालांकि इस दौरान दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों मि पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ निवासी रामकुमार महतो के पुत्र प्रिन्स कुमार एवं सलेमपुर निवासी शिलाकान्त झा के पुत्र सोनु कुमार के रूप में की गई है। इनके विरुद्ध विभूतिपुर, दलसिंहसराय, उजियारपुर एवं मुसरीघरारी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!