समस्तीपुर एसपी समेत बिहार के 29 IPS का तबादला, अशोक मिश्रा को मिला समस्तीपुर का कमान


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

बिहार में पुलिस महानिदेशक बनने के बाद DGP आलोक राज ने पहली बार बड़े पैमाने पर 29 (IPS) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें समस्तीपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों के एसपी भी शामिल हैं। नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का कमान सौंपा गया है। अशोक मिश्रा 2016 बैच के अधिकारी हैं। वहीं समस्तीपुर के निवर्तमान एसपी विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर का रेल एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा औरंगाबाद एसपी डॉ स्वपना गौतम मेश्राम, पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी डी अमरकेश, लखीसराय एसपी पंकज कुमार, कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार, शिवहर एसपी अनंत कुमार राय, गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात, जमुई एसपी शौर्य सुमन, रोहतास एसपी विनीत कुमार, नवादा एसपी अम्बरीष राहुल एवं बक्सर एसपी मनीष कुमार सहित बिहार के 29 आईपीएस का तबादला कर दिया गया है।


यहां देखें पूरी लिस्ट :-

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!