समस्तीपुर में हर्षोल्लास के साथ हुआ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन, सौरव इंडस्ट्री में पूजा के उपरांत हुआ अमृत भंडारा

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान जिले के विभिन्न कारखानों, प्रतिष्ठानों, ऑटोमोबाइल के शोरूम आदि में प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोग सुबह से ही लोग वाहनों, मशीनों एवं कलपुर्जों की साफ सफाई में जुटे हुए थे। सुबह के करीब दस बजे से पूजा अर्चना शुरू हो गई थी।

इस क्रम में उजियारपुर प्रखंड के कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद गांव स्थित सौरव इंडस्ट्री में भी भगवान विश्वकर्मा की बड़े ही धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत अमृत भंडारा का भी आयोजन किया गया। बता दें कि सौरव इंडस्ट्री की स्थापना जिले के लोकप्रिय समाजसेवी राजू सहनी ने किया है। इन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके बिहार से लेकर असम तक लोकप्रियता हासिल की है।

सौरव इंडस्ट्री में आयोजित अमृत भंडारा में राजद जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, भगवानपुर कमला पंचायत के मुखिया फिरोजा बेगम, सरपंच जयराम साहनी, पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, विजय कुमार राय, समाजसेवी राम श्रेष्ठ सहनी, हरेन्द्र सहनी, वरुण कुमार, कौशल सिंह, बटोर सहनी, रंजीत साह, सिकन्दर सिंह, सियाराम राय, राजेश सहनी, श्रीराम सहनी, कपिल पासवान आदि मौजूद थे।

उधर, खानपुर के खतुआहा रामनगर गांव में मिथिला टेंट हाउस के द्वारा भगवान विश्कर्मा की भव्य मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को दिन भर भगवान विश्वकर्मा के जयकारों एवं भक्तिगीतों से आसपास का वातावरण गुंजायमान होता रहा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!