समस्तीपुर । अभियान मुस्कान के बाद अब सोशल मीडिया रैंकिंग में भी समस्तीपुर पुलिस नम्बर वन बन गयी है. पुलिस मुख्यालय ने इस रिपोर्ट कार्ड को जारी किया है. जिसमें सोशल मीडिया पर पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यों के आधार पर मार्क्स देकर रैंक तैयार किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने जारी रिपोर्ट कार्ड पर गौर करें तो सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से काम करने वाले जिलों में समस्तीपुर पहले पायदान पर है. वहीं गोपालगंज दूसरे नम्बर पर एवं कटिहार तीसरे, भोजपुर चौथे एवं अरवल पांचवें नम्बर है.

यहां बता दें कि राज्य भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल रिकवरी करने में भी समस्तीपुर पुलिस प्रथम स्थान पर बनी हुई है. समस्तीपुर पुलिस ने राज्य भर में सबसे अधिक मोबाइल बरामद किया है. इसका खुलासा पुलिस मुख्यालय के द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया था. एडीजी जेएस गंगवार ने इसको लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी थी. यह भी बता दें कि समस्तीपुर में मोबाइल व बाइक की बरामदगी को लेकर “मिशन अरूणोदय” के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. समस्तीपुर पुलिस का प्रयास है कि इस मिशन के साथ उनका आम लोगों से जुड़ाव भी हो. पुलिस आम लोगों से चोरी, छिनतई और लूटे गए मोबाइल एवं बाइक को खोजकर या बरामद कर उसके वास्तविक स्वामियों को उपहार स्वरूप प्रदान कर रही है, ताकि उन्हें खुशी प्राप्त हो और पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़े. इसके साथ ही समस्तीपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर भी काफी संख्या में फालोवर्स बने हैं. फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले में आम लोगों की समस्या सुनी जा रही है. एसपी के साथ साथ सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष फेसबुक पर लाइव आकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं.











