


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर स्थित स्वतंत्रत किसान मजदूर सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गौरी शंकर मिश्रा और वारिसनगर क्षेत्र संख्या 32 के जिला पार्षद हेमंत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इस कार्यालय कक्ष का शुभारंभ किया।

उदघाटन के उपरांत संस्था के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि इस कम्प्यूटर कक्ष से किसानों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें ऑनलाइन जमीन के रिकॉर्ड की जांच, ऑनलाइन फसल बीमा और सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन, कृषि उत्पादों की बिक्री और खरीद प्रक्रिया की ऑनलाइन जानकारी, किसान विशेषज्ञों से ऑनलाइन परामर्श, और कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी मिलेगी।

अध्यक्ष गौरी शंकर मिश्रा ने कहा की इस कार्यालय से किसानों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जिससे फसल बीमा, और अन्य सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा की यह संस्था किसान के सेवाओं के लिए तत्पर है। जिला पार्षद हेमंत कुमार ने किसान गौरी शंकर मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से किसानों को ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि पहले किसानों को ऑनलाइन काम कराने में बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब यह सुविधा निशुल्क और आसानी से उपलब्ध होगी। इससे किसानों का समय और रुपया भी बचेगा।
मौक़े पर सचिव दिनेश प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष नारायण बाबू (डाक बाबू), रणधीर कुमार, ललन यादव, सुरेश कुमार महतो, रामविसल राम सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
















