


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। व्यवसायी को गोली लगने के बाद इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की शाम शहर के नीम गली में घटी है। मृत व्यवसायी नीम गली मोहल्ले का बेचू सेठ बताया जाता है।

बताया जाता है कि नीम गली मोहल्ले में बुधवार की शाम कबाड़ी व्यवसायी के दुकान में हथियार लैश दो बदमाश घुस गए। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही व्यवसायी पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी भाग खड़े हुए। इसके बाद परिजनों ने जख्मी हालत में व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि व्यवसायी बेचू का मंगलवार को किसी दुकानदार से झगड़ा हुआ था। परिजनों को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

















