बच्चों के बीच हुई विवाद के कारण ही बेचू सेठ की हुई हत्या, घटना में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा



मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के नीम गली में कबाड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर पिछले दो दिनों से जारी अटकलों पर विराम लग गया है। इस हत्याकांड के पीछे कुछ और नहीं बल्कि बच्चों के बीच हुआ विवाद ही था। घटना में शामिल एक बदमाश की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। शुक्रवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया।


एएसपी ने बताया कि 18 सितंबर को नगर थाना के नीम गली निवासी बैजू सेठ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उदभेदन कर लिया गया है, साथ ही घटना में संलिप्त अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मथुरापुर थाना के झिल्ली चौक निवासी सुनील महतो के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। जिसने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्‌तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


एएसपी ने बताया कि घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी समय पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर थाना के सबइंस्पेक्टर प्रताप कुमार सिंह, अमर कुमार एवं प्रवीण कुमार आदि को शामिल किया गया। विशेष टीम के सदस्यों ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मी सन्नी कुमार को गिरफ्‌तार किया गया।


अनुसंधान के क्रम में घटना के पीछे का कारण एक दिन पूर्व फुल दुकानदार एवं मृतक के परिवार के बच्चों के बीच का झगड़ा ही था। क्योंकि झगड़ा के बाद मृतक के कुछ परिजन फुल दुकानदार के स्टाफ विशाल कुमार के साथ मारपीट किये थे। मारपीट में विशाल कुमार को चोट भी आयी थी। जिसके बाद विशाल ने अपने दोस्त राकेश कुमार उर्फ महाकाल से सम्पर्क कर बदला लेने की योजना बनायी। घटना के दिन विशाल का मित्र महाकाल, सन्नी आदि ने प्लानिंग की। विशाल अपनी पहचान छिपाने की नियत से बाइक से उतर गया। इसके बाद महाकाल बेचू सेठ के घर में घुसकर आवाज देकर उसे बुलाया। करीब 10-12 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसी दौरान बदमाशों ने बेचू को गोली मार दी थी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!