


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के सिंघिया खुर्द गांव में स्थित कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारा मेडिकल साइंसेज में बुधवार को समारोहपूर्वक विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एस के मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स के चेयरमैन एसके मंडल ने अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य, शिक्षकगण, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण, छात्र एवं छात्राएँ मौजूद थे। उद्घाटन के उपरांत छात्र-छात्राओं के द्वारा फार्मेसी चिकित्सा के महत्व पर बैनर व पोस्टर के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया और संस्थान परिसर में औषधीय पौधा-रोपण किया गया। इस पहल के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

चेयरमैन एस के मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मेसी दिवस का यह आयोजन हम सभी को यह याद दिलाता है कि फार्मासिस्ट हमारे स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। या यह कहा जाए कि फार्मासिस्ट चिकित्सा सेवा की रीढ़ है। ये दवाओं की सुरक्षित और सही जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह क्षेत्र युवाओं के लिए नये अवसर और समाजसेवा का मार्ग प्रशस्त करता है।

समारोह में उपस्थित संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गणेश सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए बैनर, पोस्टर और मॉडल फार्मेसी चिकित्सा के महत्व को दर्शाता है। यह हमें गर्व का अनुभव कराते हैं कि संस्थान के छात्र-छात्राएँ न केवल शिक्षा में अग्रणी है बल्कि समाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग है। मौके पर संस्थान के प्राचार्य पीएन यादव, शिक्षक रामेश्वर कुमार, मनीष कुमार, नाहिदा, उत्सव, शास्वत, सिद्धांत, मनीष सिंह, आदित्य, ज्ञानेन्द्र, मुस्सरत इत्यादि उपस्थित थे।
















