समस्तीपुर में अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, एक कार भी हुआ बरामद


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर जिला पुलिस की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक कार भी बरामद किया गया है। बुधवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के शिवजी सहनी के पुत्र अरविंद सहनी, काजीपुर थाना के दौलतपुर निवासी राम किशुन महतो के पुत्र नागेन्द्र महतो, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के मुंगीली गांव निवासी स्व शिवनंदन के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी एवं तुर्की थाना के चैनपुर निवासी सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार के रूप में की गई है।


ए‌एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरायरंजन थाना के छज्जा चौक के पास वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्य होण्डा सिटी कार व तीन सदस्य स्कार्पियों से अवैध हथियार के साथ पहुंचे हैं। वे किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। विशेष टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छज्जा चौक पहुंचकर उनकी घेराबंदी की। इस दौरान होण्डा सिटी कार में बैठे चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। उसके पास से कार के अलावा एक लोडेड सिक्सर, एक देशी कट्टा, दो गोली और छह मोबाइल बरामद हुई। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो सवार बदमाश मौके से भागने में सफल रहे।


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि उक्त सभी धीरज सहनी गिरोह के सदस्य है। यह गैंग अधिकांशतः पिक‌अप लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। वाहन लूट से सम्बंधित उजियारपुर थाना कांड सं. 181/24 व 216/24 के अलावा सरायरंजन थाना कांड सं. 116/24, 125/24 व 130/24 में इनकी संलिप्तता थी। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ के दौरान समस्तीपुर के अलावा वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण में छोटे वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकारी है।


एसएसपी ने बताया कि स्कार्पियो से फरार हो गए बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सरायरंजन थानध्यक्ष विकास कुमार आलोक, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एस‌आई ओमप्रकाश कुमार, राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!