


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड स्थित उदयपुर गांव में डॉ अनिरुद्धाचार्य महाराज के श्रीमद भागवत कथा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। गुरुवार की सुबह नवरात्रि के प्रथम पूजा के लिए गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 201 कलश में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल पर लाया जाएगा। यह कलश यात्रा चार गांवों में भ्रमण करेगी। बुधवार को समाजसेवी सह आयोजक अमन कुमार झा ने कथा पंडाल में अपने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

यहां बता दें कि सरायरंजन प्रखंड के उदयपुर गांव में 5 अक्टूबर से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर देश के सुविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सह कथावाचक डॉ अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पधार रहे हैं। जिनके द्वारा लगातार सात दिनों तक कथा वाचन किया जायेगा। 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक समस्तीपुर वासियों को उनके सानिध्य और कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा। उदयपुर निवासी मुकुंद झा एवं उनके युवा समाजसेवी पुत्र अमन झा उर्फ अमन जी के सौजन्य से ही यह सौभाग्य समस्तीपुर के लोगों को प्राप्त हो रहा है।

ग्रामीण बताते हैं कि मां दुर्गा की असीम कृपा से अमन जी ने गांव स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी परिसर के बगल में पिछले साल ही दुर्गा मंदिर का निर्माण भी कराया था। वे हर साल भव्य तरीके से श्रद्धा पूर्वक दुर्गा पूजा भी करते हैं। इस वर्ष उन्होंने दुर्गा पूजा के साथ साथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता के पिता मुकुंद झा ने बताया कि पांच अक्टूबर से होने वाले इस कथा के लिए एक लाख स्वायर वर्ग फीट से बड़ा पंडाल निर्माण कराया जा रहा है।

कथास्थल पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश दस हजार स्कवायर फीट का एक विशाल और भव्य हैंगर पंडाल भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य पंडाल से अलग एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कई पंडाल अलग से बनाये जा रहे हैं। जहां दूर-दराज से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। दुर्गा मेला में बच्चों के मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है। मेला में झूला एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रबंध भी किए गए हैं। दर्जनों शौचालय का निर्माण कराया गया है। पेयजल आपूर्ति की व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए गये हैं। इस आयोजन को लेकर आसपास के दर्जनों गांवों में उत्सवी माहौल बना हुआ है।















